sushil modi

हिम्मत है तो राजद की रैली में विपक्ष घोषित करे पीएम प्रत्याशी का नाम : सुशील मोदी

यूटिलिटी

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस आईएनडीआई गठबंधन में न नीतीश कुमार हैं, न जयंत चौधरी और न ममता बनर्जी वह टूटा-फूटा जर्जर गठबंधन संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का विजय रथ नहीं रोक पाएगा.

सुशील मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा

सुशील मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि राजद तीन मार्च की पटना रैली को लेकर बड़बोले दावे करने से पहले बताये कि क्या ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार उसमें शामिल होने आयेंगे? यदि हिम्मत है तो रैली में विपक्ष अपने पीएम-उम्मीदवार की घोषणा करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में समझौता हुआ लेकिन पंजाब में कोई किसी के लिए सीट छोड़ने को तैयार नहीं. महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टियां विधिवत टूट चुकी हैं.

सुशील मोदी ने कहा भाजपा का रथयात्री भारत रत्न से विभूषित हुआ

सुशील मोदी ने कहा भाजपा का रथयात्री भारत रत्न से विभूषित हुआ और अयोध्या में राम मंदिर भी बन गया जबकि रथयात्रा रोकने वाला मुख्यमंत्री चार मामलों में जेल गया. लोकसभा में उसकी पार्टी का कोई सांसद नहीं रहा. राजपाट छिन गया और परिवार के लोग घोटालों के अभियुक्त होकर अदालतों के चक्कर काटने लगे. उन्होंने कहा कि राजद आज भी राम, रामचरित मानस और सनातन धर्म के विरोधियों की पार्टी है. इसकी यात्रा और रैली को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *