गढ़वा : मुख्यमंत्री की पत्नी सह विधायक कल्पना साेरेन ने कहा कि ये वही हेमंत सोरेन हैं जिनको पांच महीने जेल में डाला था. इस योजना की शुरुआत हेमंत सोरेन ने पहले ही कर ली थी. आज आपको दूसरा किस्त मिल रहा है. आज आपको 7वां किस्त मिल रहा होता लेकिन भाजपा वालों की वजह से ये योजना रूक गया.
कल्पना ने कहा कि भाजपा वालों ने हेमंत सोरेन को जेल में नहीं डाला, बल्कि कल्याणकारी योजनाओं को जेल में डाल दिया. भाजपा वाले नहीं चाहते हैं कि हमारी माताओं बहनों के खाते में हजार टका आए. जैसे ही हमने मंईयां सम्मान योजना के पहली किस्त दी वैसे ही बीजेपी के कुछ लोगों ने पीआईएल कर दिया. कल्पना साेरेन गढ़वा के बंशीधर नगर से साेमवार काे मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत करने के बाद सभा को संबोधित किया.
उन्हाेंने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप इस योजना से खुश है या नहीं. यदि आप खुश हैं तो उनको दिखा देना है. जवाब उन लोगों को जो हिमाकत करते हैं हमारी बहनों की योजनाओं पर पीआईएल करने का. हमारी बहनों की योजनाओं पर पीआईएल दाखिल किया गया है. हम चेतावनी दे देना चाहते हैं कि झारखंड की जितनी भी योजनाए हैं, चाहे वह दीदियों के लिए हो, बेटियों के लिए हो, भाई-दादा के लिए हो ये योजनाएं ऐसी ही चलने वाली है. आप रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाईए. क्योंकि, मुझे पता है कि हमारे झारखंड की बहनें, झारखंड के भाई पूरे जोश के साथ लड़ रहे हैं हेमंत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए.
इस दौरान उन्होंने स्टेज से पूछा कि किसकी सरकार बनेगी. जवाब में लोगों ने कहा हेमंत सोरेन की. फिर कल्पना सोरेन ने पूछा कि हेमंत सोरेन आपके क्या लगते हैं. लोगों ने जवाब दिया दादा लगते हैं. इस पर कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री इसलिए बनाना है. वो इसलिए बनाना है कि अभी बहुत सारे नेता जो केंद्र में बैठे हुए हैं वो लोग झारखंड में मंडरा रहे हैं. वो बताने आ रहे हैं कि आदिवासी बेटा हेमंत सोरेन झारखंड के लिए कुछ नहीं कर रहा है लेकिन अब झारखंड की जनता बताएगी कि बाहर से आप सात से आठ जितने मुख्यमंत्री को लाना है ले आईए लेकिन आने वाले सा में भी हेमंत सोरेन ही झारखंड के मुख्यमंत्री रहेंगे. क्योंकि, हेमंत सोरेन के साथ झारखंड की जनता खड़ी है.