13 तक लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो 14 को धरना देंगे पलामू के आभूषण व्यवसायी

यूटिलिटी

पलामू : जिले के अलग-अलग प्रखंडों के बाजार क्षेत्र में स्वर्ण आभूषण की दुकानों में लूट के साथ ज्वेलरी गायब करने की एक दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. किसी मामले का उदभेदन नहीं हुआ. ऐसे में पलामू जिला स्वर्णकार संघ ने बड़े स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी जिला प्रशासन को दिया है. एक-दो मामले का भी 13 जुलाई तक उद्भेदन नहीं होने पर संघ से जुड़े स्वर्ण आभूषण व्यवसायी 14 जुलाई को छहमुहान पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

इस सिलसिले में बुधवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा जौहरी एवं जिलाध्यक्ष धनंजय सोनी ने संयुक्त रूप से डालटनगंज शहर के एक होटल में पत्रकारों को संबोधित किया. धनंजय सोनी ने कहा कि पिछले तीन माह के दौरान जिले नावा बाजार, छतरपुर, सतबरवा, पोची, पांकी, मनातू, सगालीम, लेस्लीगंज आदि इलाकों में लूटपाट एवं दुकान से लाखों की ज्वेलरी गायब कर देने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन एक भी मामले का उदभेदन पुलिस नहीं कर पायी है. इस सिलसिले में पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया था.

राज्यस्तर पर निवर्तमान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को भी लिखित तौर पर अवगत कराया गया था. इसके बावजूद घटनाओं में कमी की बजाए बढोतरी हो गयी है. उदभेदन के बारे में पूछने पर केवल आश्वासन मिलता है. ऐसे में स्वर्ण आभूषण व्यवसायी असुरक्षित व्यवसाय करने पर मजबूर हैं. इसी के मद्देनजर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गयी है.

संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा जौहरी ने कहा कि स्वर्ण कारोबारी को साफ्ट टारगेट बनाया जाता है. पलामू में 850 दुकानें हैं. धरना के बाद भी घटनाओं को लेकर कार्रवाई नहीं होती है तो सारे दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके चाभी जिला प्रशासन को सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी सरकार को भरपूर राजस्व देते हैं. इसके बावजूद सुरक्षा नहीं मिलना काफी चिंताजनक है. लूट की घटनाओं के बाद 10 वर्ष से जुटाई गई पूंजी एक पल में चली जाती है. उन्होंने आंदोलन में विभिन्न राजनीतिक दलों को भी आमंत्रित किया है और सहयोग की अपील की है. इस मौके पर संघ के महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *