अगर समझौता वार्ता नहीं हुआ लागू, तो होगा तीव्र आंदोलन : अजय राय

यूटिलिटी

Simdega : अगर 3 अक्टूबर 2024 को हुए समझौता वार्ता को लागू नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन होगा. अजय राय ने आज सिमडेगा में होटल रॉयल पैलेस गांधी मैदान में सिमडेगा डिविजन के विद्युत कर्मियों द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होते हुए ये बातें कहीं. उन्होनें झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को कड़ी चेतावनी दी और जल्द से जल्द समझौते में हुई बातों को लागु करने की बात कही. वहीं इस बैठक की अध्यक्षता शिवनारायण साहू ने की.

मौके पर अजय राय ने कहा कि लगभग 5 महीने होने को है और अभी तक ऊर्जा निगम की ओर से समझौता वार्ता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे कर्मियों में भारी आक्रोश है. अजय राय ने कहा कि सिमडेगा गुमला लोहरदगा में मानव दिवस कर्मियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ रांची जीएम मुख्यालय से तीन पत्र गुमला सर्किल को लिखा गया है जिसका कोई जवाब अभी तक मिल नहीं पाया है! उन्होंने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि तीनों जगह पर कर्मियों के साथ अनियमितता बड़े पैमाने पर हुई है जिसमें निलंबन का डर अधिकारियों को सता रहा है.

संघ के साथ समझौता वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी थी, जिनमें से मुख्य हैं:

-आउटसोर्स खत्म करने को लेकर निर्देशक मंडल में प्रस्ताव लेकर जाना.

– पारा शिक्षक के तर्ज पर 60 वर्ष का अनुबंध एवं 50% आरक्षण का मामला निर्देशक मंडल के प्रस्ताव में ले जाना.

– मानदेय बढ़ाने के मामले पर कमिटी की बैठक में निर्णय लेना.

– 10 वर्ष तक लगातार कार्य करने वाले विद्युत कर्मियों का विवरण 2014 में हुए सर्वे रिपोर्ट देखने के उपरांत कमेटी निर्णय लेगी.

– एरियर एवं मानदेय गड़बड़ी को लेकर निगम की ओर से एक दो सदस्यीय कमेटी का गठन करना आदि था.

आज की इस बैठक में शिवनारायण साहू ,सूर्यदेव सिंह अकरम हुसैन, विद्यासागर मेहता ,महेश सिंह, सरवन प्रसाद , निर्मला सोरेंग,सुशील पासी राजेंद्र राम, मुकेश पासवान ,अभिषेक पासवान, गॉडविन लकड़ा, दीपक कुमार गॉड, जॉर्ज कीड़ों अमित टेटे, हीरालाल यादव, त्रिवेणी पासी,समीर दीपक , सुनील दीपक, नवीन तिर्की, अविनाश तिर्की, दीपक एक्का, विपिन एक्का, पुणा सिंह, सुमित तिगा,तोबियस, अमर कुलदीप मिंज, अनुज बैक, अमन, क्रिस्टोफर, हीरा साहू,जूलियन टोप्पो, बबलू एक्का, रितेश कुजूर, लोकनाथ अहीर,अखिलेश बड़ा, मिरनाल लकड़ा, अजय साहू, पीतांबर सिंह,एरीक, अर्जुन सिंह, भुवनेश्वर नाग, सत्येंद्र ओहदार,बिनय टेटे और अन्य मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *