रांची : आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एयरपोर्ट तो रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची. प्रीति कुमार अपने साथ कई कागजात लेकर ईडी कार्यालय पहुंची है
सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. प्रीति कुमार से ईडी बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल के जमीन मामले में पूछताछ करेगी. इससे पहले कुमार से 12 जनवरी को ईडी पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने जमीन घोटाला मामले की जांच के दौरान पिछले साल 13 अप्रैल 2023 को बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के घर पर छापेमारी की थी. इसी दौरान भानु के घर से एक बड़े बक्से में भारी मात्रा में जमीनों के दस्तावेज मिले थे. रांची डीसी के आदेश पर इस मामले में सदर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी.