रांची : भाजयुमो कला और खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एवं रिलेशंस की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर बरियातू रोड स्थित डांस वांस में सैंकड़ो बच्चों ने एक साथ योगाभ्यास किया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डांस वांस नृत्य संस्थान के निदेशक शिवम् मनोहरण और भाजयुमो कला और खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
योग प्रशिक्षक सन्नी और प्राची ने सभी बच्चों को योग सिखाया. इस दौरान बच्चों को प्राणायाम, आसन एवं सूर्य नमस्कार का योगाभ्यास कराया.
मुख्य अतिथि शिवम् मनोहरण और आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल से 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. व्यस्थ जीवन शैली मन और शरीर के लिए योग जरूरी है . स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है. हम सबको हमेशा योग के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. तभी हम और हमारा भारत रोग मुक्त भारत की दिशा में अग्रसर रहेगा.