poetry conference

हास्य व्यंग कवि सम्मेलन 23 मार्च को, लगेगा हास्य कवियों का जमावड़ा

राँची

रांची : होली के अवसर पर 23 मार्च को मारवाड़ी भवन में आयोजित हास्य व्यंग कवि सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से किया जा रहा है. कवि सम्मेलन की तैयारियों में हो रही प्रगति के संदर्भ में कवि सम्मेलन आयोजन समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में संपन्न हुई.

बैठक में अशोक नारसरिया ने होली के अवसर पर 23 मार्च को कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा मारवाड़ी भवन मे आयोजित हास्य व्यंग कवि सम्मेलन के संदर्भ में विगत बैठक में लिए गए निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी. तथा सभी विभागों में किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की गई.

देश के कई नामी गिरामी सुप्रसिद्ध हास्य कवि भाग लेंगे

कार्यक्रम संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन में इस वर्ष देश के कई नामी गिरामी सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा दिल्ली, अनिल अग्रवंशी, साक्षी तिवारी लखनऊ, राजेश अग्रवाल, दीपक सैनी, ज्ञानी बैरागी, सहित अन्य कई हास्य कवि भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सभी कवियों का कवि सम्मेलन मे आने की स्वीकृति मिल गया है. जो कि अपने हास्य रस, वीर रस, श्रृंगार रस व्यंग कविता प्रस्तुत कर दर्शकों को हंसी के ठहाके की बौछार के साथ-साथ तीखे वाण व्यंग्य का मधुर संगम पेश करेंगे.

कवि सम्मेलन में 3000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है

कवि सम्मेलन में 3000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है प्रवेश निःशुल्क है तथा महिलाओं के लिए भी विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है. दर्शकों के लिए एलईडी भी मैदान में लगाए जाएंगे. तथा आयोजन स्थल पर फूड काउंटर, चाय, पेयजल काउंटर की व्यवस्था की गई है. बैठक में हास्य व्यंग कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु  12 विशेष सहयोगी सदस्यों को विभिन्न विभागो की जिम्मेवारियां दिया गया है. बैठक का संचालन समिति के सचिव अनिल कुमार अग्रवाल एवं धन्यवाद- ज्ञापन पवन शर्मा ने की . समिति की अगली बैठक 15  मार्च को रखा गया है.

बैठक में ये रहे उपस्थित

उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में-ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, कौशल राजगढ़िया, राजेश भरतिया, निर्भय शंकर हारित, अमित चौधरी, विकास अग्रवाल, सौरभ बजाज, रौनक झुनझुनवाला, मनीष लोधा, सनी टिबडेवाल, अमित बजाज, आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *