![](https://hs.sangraha.net//NBImages/3000/2024/10/17/0f08de3d6f29abdef70962ca4274c2cf_1701924478.jpg)
रांची : भाजपा सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल गुरुवार को रांची पहुंचीं. दोनों रांची में एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं.
इस दौरान इन दोनों मां-बेटी को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुटी, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आई. यह पहली बार है जब हेमा मालिनी और ईशा देओल एक साथ रांची आई हैं. इस अवसर पर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने अपने फैंस का आभार जताया.