रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा होटल ताज : 400 करोड़ रुपए होंगे खर्च, 2028 तक बन कर होगा तैयार, टाटा ग्रुप को दी छह एकड़ जमीन

यूटिलिटी

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में होटल ताज का निर्माण होगा. रांची के स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप के इस होटल का निर्माण कराया जाएगा. राज्य सरकार ने इसके लिए टाटा ग्रुप के साथ एक एमओयू साइन किया है. एमओयू कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन में हुआ जहां सीएम के अलावा टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेन्द्रन भी मौजूद थे.

कैंसर हॉस्पिटल के बाद राजधानी रांची में टाटा समूह के द्वारा होटल ताज का निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है. बुधवार को राज्य सरकार ने भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी के साथ होटल निर्माण को लेकर एमओयू किया है. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बनने वाले ताज होटल पर 400 करोड़ खर्च होंगे.2028 तक बन कर तैयार होगा ताज होटल.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में टाटा समूह के सीईओ टीवी नरेन्द्रन सहित राज्य सरकार और टाटा समूह के कई आला अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाटा समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कंपनी ने पहला कदम झारखंड में ही रखा और देश दुनिया में पहचान बनाने में सफल हुई है. झारखंड का भी देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है.

सीएम ने कहा कि झारखंडी होने के नाते कंपनी से हमारा अपेक्षा रहेगा कि वो यहां के लोगों के हितों का जरूर खयाल रखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की देश दुनिया में अलग पहचान है खासकर खनिज संपदा को लेकर मगर दुख तब होता है जब यहां के मजदूर मजदूर ही रह गए. विडंबना यह है कि झारखंड बनने के बाद बेहतर रोजगार नीति नहीं बन पाई जिस वजह से आज भी यहां के युवा परेशान हैं. इस मौके पर टाटा समूह के सीईओ टीवी नरेन्द्रन ने संबोधित करते हुए कहा कि टाटा कई क्षेत्रों में काम कर रही है. होटल निर्माण की दिशा में सरकार की पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

अत्याधुनिक सुविधा से लैश होटल ताज में होंगे 200 कमरों के साथ बैक्वेट एरिया

स्मार्ट सिटी में बनने वाले ताज होटल अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा जिसमें 200 कमरों के बड़ा बैंक्विट एरिया, एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन और बेवरेजेस के साथ सुसज्जित वैलनेस सेंटर का आनंद रांची आने वाले मेहमान उठा पाएंगे. कोड कैपिटल एरिया में स्थित होने की वजह से यह होटल शहर के नए सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के बीचो-बीच विधानसभा, सरकारी कार्यालयों और कॉर्पोरेट मुख्यालयों के नजदीक होगा.

आईएचसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पुनीत छटवाल ने इस मौके पर कहा कि दुनिया भर में मशहूर तक ब्रांड को रांची में लाते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. राज सरकार के सकारात्मक सहयोग की वजह से हम इसे लाने में सफल होने जा रहे हैं. हमारा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द होटल निर्माण का काम शुरू किया जाए और इसे पूरा किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *