रांची : होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Radisson Blu) के पास शनिवार को चाकूबाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घायल अवध दास को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
आपसी विवाद में हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Radisson Blu) के समीप दो लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के दौरान विनोद तिर्की ने अवध दास पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू मारने के बाद आरोपी कडरू की ओर जाने वाली झाड़ियों में छुप गया.
सुरक्षाकर्मियों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और फिर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी वेंक्टेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या आरोपी विक्षिप्त प्रतीत होता है.
रेडिशन ब्लू में ठहरे थे गृह मंत्री, घटना से हड़कंप
वहीं दूसरी ओर होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Radisson Blu) में केंद्रीय गृह मंत्री ठहरे हुए थे. होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. बावजूद इसके चाकूबाजी की घटना को लेकर रांची पुलिस में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर पूछने पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहा था. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री के होटल में ठहरे होने की वजह से होटल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.