Home

“गुजरात में महिसागर नदी पर गंभीर्रा पुल का भयंकर हादसा: 9 की मौत, कई वाहन नदी में गिरे”

वडोदरा/आनंद (गुजरात) | 9 जुलाई 2025: आज सुबह 7:30 बजे के करीब वडोदरा जिले के पादरा-मुजपुर संयोग स्थल पर बहुचर्चित गंभीर्रा पुल ढह गया। इस हादसे में 2 ट्रक, 2 पिकअप/वैन आदि नदी में जा गिरे और अब तक 9–10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल और कुछ लापता बताए जा रहे हैं

🧑‍🚒 बचाव व राहत कार्य

स्थानीय ग्रामीणों, NDRF, आपात प्रतिक्रिया टीमों और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को निकाला गया है ।

🚨 पुल की उम्र और वजह

मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला यह पुल लगभग 45 वर्ष पुराना था (1985 निर्माण) । भारी बारिश और निर्माण के पुराने होने की वजह से संरचनात्मक कमजोरी के कारण यह ढह सकता है। जांच टीमों ने हालांकि स्पष्ट कारणों की पुष्टि अभी नहीं की है

🤝 मुआवजा और शोक संवेदना

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुःख जताया और पीएम राहत कोष से मृतकों को ₹2‑2 लाख व घायलों को ₹50‑50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया ।
  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों को ₹4‑4 लाख और घायलों को ₹50‑50 हजार की घोषणा की है ।

🚧 यातायात प्रभावित, वैकल्पिक मार्ग बनाए गए

घटना स्थल पर पुल टूटने के कारण अहम मार्ग—आनंद‑वडोदरा‑भरूच-अंकलेश्वर—से वाहनों का संपर्क टूट गया है। जिला‑महानिबंधक ऋतुराज देसाई के अनुसार, पुल पुन: खुलने तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है, वैकल्पिक मार्गों से परिवहन जारी है.

🏗️ आगे की कार्रवाई

राज्य पुल एवं राजमार्ग विभाग के विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है; विस्तृत जांच रिपोर्ट और सुधारात्मक कार्य जल्द प्रस्तुत किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *