रांची : ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी वॉलीबॉल मैदान में बहुत ही शानदार तरीके से विश्वनाथ सिंह, मुख्य प्रशिक्षक, भारतीय खेल प्राधिकरण, रांची और समन्वयक झारखंड, खेलो इण्डिया का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर वॉलीबॉल मैच का अयोजन किया गया.
झारखंड पुलिस के पुरुष- महिला व बच्चों के भी मैच हुए
जिसमें झारखंड पुलिस की पुरुष टीम एवं सीआईएसएफ की टीम के बीच मैच हुआ. इसके पहले झारखंड पुलिस महिला टीम और जैप 2 की लडकी के बीच मैच हुआ. एक मैच रांची और वन बिहार मिलिट्री टीम के पुरुषों के बीच हुआ. फिर जैप 2 के बच्चों के बीच हुआ.
मुख्य अतिथि एसके सतपथी के साथ इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसके सतपथी के साथ सीआईएसएफ के सीओ, हॉकी इंडिया के भोला नाथ सिंह, इंस्पेक्टर नीरज पाठक, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगिंदर सिंह और उपाध्यक्ष अखिलेश पांडे, प्रचारी प्रवर आनन्द राज खालको, इंस्पेक्टर दयानंद, रविन्द्र, जैना, अंतर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक सेतंका सेन, निशिकांत पाठक, उपेंद्र मिश्रा, वॉलीबॉल प्रशिक्षक सीआईएसएफ अमरजीत, झारखंड पुलिस प्रशिक्षक दिनेश सिंह और कुंदन कुमार. निर्णायक की भूमिका में अजय झा और नेशनल रेफरी उपेन्द्र गुप्ता थे. मंच संचालन उदय प्रताप प्राचार्य ने किया.