पटना : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पांच नवंबर को बिहार दौरे पर आएंगे. वे पांच नवंबर को मुजफ्फरपुर में रैली करेंगे. साथ ही पताही हवाई अड्डा पर भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए भाजपा के 16 जिलों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों समेत अन्य कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने का टास्क दिया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी शाह की रैली को लेकर 25 अक्टूबर को समीक्षा बैठक करेंगे.
भाजपा की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर
भाजपा की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर है. रैलियों के बहाने भाजपा बिहार में महागठबंधन की सरकार पर जोरदार चोट कर रही है. अमित शाह पिछले छह महीने में बिहार का चार बार दौरा कर चुके हैं और अब पांचवीं बार वह मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. 50 दिन के भीतर गृह मंत्री बिहार में दूसरी रैली करेंगे. इससे पहले 16 सितंबर को उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर में भाजपा की रैली को संबोधित किया था. बिहार से ही विपक्षी एकता की कवायद शुरू हुई थी. इसलिए बिहार को भाजपा ने भी प्रतिष्ठा का विषय बनाया लिया है.