Jain

श्री जैन श्वेताम्बर ओसवाल संघ का होली मिलन समारोह

राँची

रांची : श्री जैन श्वेताम्बर ओसवाल संघ का होली मिलन समारोह आज धूमधाम से डोरंडा कन्या पाठशाला में सम्पन्न हुआ. आज के कार्यक्रम में सभी ने एक- दूसरे को रंग लगाकर उनका स्वागत किया. बच्चों एवं बच्चियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मों के साथ साथ होली के नृत्य पेश किया.

धरती धोरां री…, झीनी-झीनी उड़े रे गुलाल…

धरती धोरां री….., झीनी-झीनी उड़े रे गुलाल आज म्हारे आंगन में…, थाने काजळयो बनाल्यू.. थांने नयना में बसाल्यू…., राज पलंका में बंद कर राखुलीं…, आदि मधुर गीत सुमन बरमेचा, बालवीर बोथरा ने प्रस्तुत किये.

रिद्धि बांठिया ने  नवकार महामंत्र पर नृत्य प्रस्तुत किया

रिद्धि बांठिया ने नवकार महामंत्र पर नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही वंदना चोरड़िया, आयशा दस्साणी, दर्शिका नाहटा, आराध्या रामपुरिया, कुशल, अभिनंदन, रीत, श्रुति सेठिया, कृतिका रामपुरिया, रिया दस्साणी, गरिमा सेठिया, वैदिका मेहता, भविष्य, चिराग, काव्या, लाव्या, मिवान, खुशी जैन, शिवानी, ध्वनि, युवान जैन, आदि ने भी नृत्य प्रस्तुत किया.

संचालन घेवर चंद नाहटा ने किया

मंच का संचालन घेवर चंद नाहटा ने किया. राँची मंडल के विनय नाहटा तथा मंत्री संजय कोठारी ने सभी को शिखर जी के कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद किया. महिलाओं में सुमन बरमेचा एवं श्वेता सिंघी ने सभी के लिए होजी गेम के साथ साथ कविताएं प्रस्तुत की. अध्यक्ष सुभाष चंद बोथरा, सचिव विमल दस्साणी ने समाज के सभी लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाया

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संपत लाल रामपुरिया, छोटे लाल चोरड़िया, घेवर चंद नाहटा, अशोक सुराणा, विनायक मेहता, लब्धि जैन, पूनम चंद भंसाली, उत्तम चोरड़िया, लालचंद बोथरा, बालवीर बोथरा, राजेश पींचा, प्रकाश पारख, अक्षय सेठिया आदि ने मुख्य रूप से योगदान दिया. यह जानकारी सुरेश जैन मीडिया प्रभारी ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *