रांची : धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ एवं वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों का होली मिलन समारोह हुआ. समारोह में मुख्य रूप से महासचिव व वॉलीबॉल प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल ने सभी वॉलीबॉल खिलाड़ियों को हर्बल गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया.
एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली खेली
वॉलीबॉल : इसके बाद खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. साथ ही साथ खिलाड़ियों ने एक- दूसरे को होली एवं नववर्ष की बधाई दी. वहीं श्री लाल ने होली मिलन समारोह में आए हुए राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. साथी साथ सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
समारोह में इनकी रही उपस्थिति
होली मिलन समारोह में जितेन कुमार वीरेंद्र पांडे, सूरज प्रकाश, त्रिदीप बनर्जी सहित महिला खिलाड़ियों में नीतू सालवी, प्रियंका, पूजा, अर्चना, निशि, मनीषा, पूजा, प्रियंका, सपना, दीया, खुस्बत, सपना, नेहा, करिश्मा, प्रीति, चांदनी, श्रद्धा, निक्की, रोहित, गौरव, दीपक, रोहित, नंदन, नीरज, कन्हैया, नीतीश, जीत, आदित्य, आशीष, नैतिक, पीयूष, उज्जवल उपस्थित थे.