रांची : झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ,रांची के सानिध्य में होली मिलन समारोह के उपलक्ष पर संघ के सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित और उनका अभिनंदन किया गया. मेकी रोड स्थित झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सभागार में आज सायं 5:00 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि
उपरोक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष जैन, दाउ लाल मोहता, प्रकाश चंद्र सेठी, शिव भगवान अग्रवाल, अजय बथवाल, पंकज कुमार पोद्दार, मनोज सिंघानिया, प्रवीण लोहिया, अनिल जालान उपस्थित थे. FJCCI के अध्यक्ष किशोर मंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
अध्यक्ष विक्रम खेतावत ने सबका स्वागत किया
इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष विक्रम खेतावत ने विभिन्न व्यापारिक व धार्मिक और सामाजिक संस्था से पधारे अध्यक्ष व सचिव सहित उपस्थित सभी लोगों का होली के इस अवसर पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया.
अतिथियों को टॉफी की माला भी पहनायी गयी
अतिथियों को अबीर- गुलाल से अभिनंदन और स्वागत के साथ अंगवस्त्र दुपट्टा देकर व स्वागत में टोपी पहनाया गया. साथ ही साथ होली के शुभ अवसर पर टॉफी की माला भी अतिथियों को पहना कर उनको होली के उपहार स्वरूप गिफ्ट देकर उनका अभिनंदन व स्वागत किया.
मंच का संचालन मानद सचिव प्रमोद सारस्वत ने किया
इस अवसर पर मंच का संचालन मानद सचिव प्रमोद सारस्वत ने भी सभी लोगों का अभिनंदन व स्वागत किया. उपस्थित सभी लोगो ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया. होली के इस माहौल में फगुआ के गीत और भजन व मनोरंजन के फुहारे भी छोड़े गए.
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विक्रम खेतावत, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, हैप्पी कीगर, सौरभ कटारुका, विनय मिड्ढा, विक्रम जैन, विपुल जैन, विमल जैन, कमल जैन, उमाशंकर कनोडिया, ओम खेतावत, विवेक मोहता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.