Holi 2023 Date: होली के त्योहार की बात करें तो ये फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के अगले दिन मानाया जाता है. दरअसल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन लोग मनाते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होली का त्योहार यूपी, बिहार सहित देश के कई राज्यों में धूमधाम से लोग मनाते हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का पर्व कई दिन पहले से शुरू हो जाता है. इस बार भद्राकाल के कारण होलिका दहन के शुभ समय को लेकर लोगों के बीच संशय हैं वहीं प्रतिपदा तिथि को लेकर होली की डेट में भी उलझन में लोग नजर आ रहे हैं.
कब है होलिका दहन
भद्राकाल में होलिका दहन करने की परंपरा नहीं है. इसके लिए भद्राकाल समाप्त होने का इंतजार करना चाहिए. होलिका दहन के लिए भद्रामुक्त पूर्णिमा तिथि जरूरी है. हिंदू धर्म में भद्रा को अशुभ बताया जाता है. इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है. पूर्णिमा तिथि 6 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर शुरू हो जाएगी और 7 मार्च 2023 मंगलवार 06:09 मिनट तक रहेगी. लेकिन होलिका दहन 7 मार्च को करना शुभ होगा. होलिका दहन के लिए शुभ समय 7 मार्च 2023 को शाम 6:24 मिनट से रात 8:51 मिनट (Holika Dahan Shubh Muhurat) तक है. इसके बाद 8 मार्च को रंगों की होली (Holi of Colours) लोग खेल सकेंगे.
स्मृतिसार नामक शास्त्र के अनुसार जिस वर्ष फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि दो दिन के प्रदोष को स्पर्श करे, तब दूसरी पूर्णिमा यानी अगले दिन में होली जलाना चाहिए. इस बार भी पूर्णिमा तिथि 6 मार्च और 7 मार्च दोनों दिन प्रदोष काल को स्पर्श कर रही है, ऐसे में 7 मार्च को होलिका दहन करना शुभ बताया जा रहा है.
शनि-सूर्य और बुध बनाएंगे त्रिग्रही योग
इस समय शनि की राशि कुंभ में शनि-सूर्य और बुध की युति बन रही है. इन 3 ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग इस साल बन रहा है. ऐसा संयोग 30 साल बाद बना है. इससे पहले 1993 में होलिका दहन के मौके पर ये तीनों ग्रह कुंभ राशि में थे. इसके अलावा गुरु स्वराशि मीन में हैं, जो कि 12 साल बाद हो रहा है.
होली की सही तारीख
होलिका दहन के अगले दिन यानी कि 08 मार्च 2023 दिन बुधवार को रंगों का त्योहार इस साल मनायी जाएगी.