रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के चार दिवसीय श्रीलंका दौरे के क्रम में दूसरे दिन बैक टू बैक विभिन्न कंपनी, चैंबर्स और बैंक के साथ बैठकों का आयोजन किया गया. सुबह में श्रीलंका कमोडिटी डेवलपमेंट इंटरनेशनल कंपनी के साथ संपन्न हुई बैठक में भारत सरकार और श्रीलंका सरकार के बीच पूर्व में हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिवीटी, आईटी, ट्रांसपोर्ट और एजुकेशन के क्षेत्र में व्यापार की संभावनाओं पर विधिवत् चर्चा की गयी.
जानने का किया प्रयास- किन क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं
झारखंड चैंबर द्वारा यह जानने का प्रयास किया गया कि वर्तमान वित्तीय हालातों के बीच किन क्षेत्रों में झारखण्ड और श्रीलंका के बीच व्यापार की संभावनाएं हैं. श्रीलंका की सबसे विख्यात बैंकों में से एक एचएनबी बैंक द्वारा झारखण्ड चैंबर के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बिजनेस फोरम का आयोजन किया गया. अवगत कराया गया कि पिछले दो वर्षों के दौरान श्रीलंका में उत्पन्न आर्थिक संकटों से निपटने के बाद अब श्रीलंका में आर्थिक हालात सुधर रहे हैं.
देश में निवेश की संभावनाओं को भी बल मिला
सरकार की हालिया नीतियों से देश में निवेश की संभावनाओं को भी बल मिला है. यह अवगत कराया गया कि एचएनबी बैंक निवेशकों को आसानीपूर्वक ऋण मुहैया कराने के साथ ही उद्योग स्थापित करने तक में सहयोगात्मक भूमिका के लिए प्रतिबद्ध है. निवेशकों की चिंता को देखते हुए झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने प्रायः सभी बैठकों में यह चिंता जाहिर की कि निवेशकों के सिक्योरिटी की गारंटी किस प्रकार संभव होगी.
सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए झारखण्ड के स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित किया
एचएनबी बैंक के अधिकारियों ने निवेशकों की सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए श्रीलंका में निवेश के हर अवसरों का उपयोग करने के लिए झारखण्ड के स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित किया. प्रतिनिधिमण्डल ने श्रीलंका में निवेश के अवसरों और बैंकिंग सेवाओं के बारे में भी गहन जानकारी ली. इस दौरान सदस्यों ने प्रश्न भी पूछे जिसका संतोषप्रद जवाब मिला. 30 अगस्त से श्रीलंका में शुरू हो रहे एशिया कप में शामिल होने के लिए बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने झारखण्ड चैंबर के प्रतिनिधिमण्डल को निमंत्रण भी दिया.
चैंबर की तीसरी बैठक सेलोन चैंबर के साथ हुई
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/08/Chaimbar-2-1-1024x768.jpg)
झारखण्ड चैंबर की बैठक यहीं पर खत्म नहीं हुई. चैंबर की तीसरी बैठक कोलंबो स्थित सेलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ हुई. अवगत कराया गया कि श्रीलंका की गिरती अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में भारत सरकार द्वारा काफी सकारात्मक सहयोग किया जा रहा है, जिससे श्रीलंका के स्टेकहोल्डर्स उत्साहित हैं और भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.
दोनों ही देश की इच्छाशक्ति से औद्योगिक गतिविधियां बढेंगी
वार्ता के क्रम में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि दोनों ही देश की इच्छाशक्ति से देश में व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियां बढेंगी. झारखण्ड और श्रीलंका के बीच व्यापारिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स और सेलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स के के बीच एमओयू भी हुए जिसपर किशोर मंत्री और सेलोन चैंबर के सचिव बुवानेकाबाहु परेरा द्वारा हस्ताक्षर किया गया. बैठक में स्पाइस, माइनिंग, फर्नीचर, ड्राइ फ्रूट्स, टायर, समेत विभिन्न सेक्टर्स के व्यापार में संलग्न सेलोन चैंबर के 50 से भी अधिक सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने झारखण्ड के व्यापारियों के साथ अपने- अपने विचार साझा किये.
स्टेकहोल्डर्स को कोलंबो में स्थापित उद्योगों का भ्रमण भी कराया
बैठक के उपरांत स्थानीय उद्यमियों ने झारखंड चैंबर के प्रतिनिधिमण्डल में शामिल स्टेकहोल्डर्स को कोलंबो में स्थापित उद्योगों का भ्रमण भी कराया. इस बिजनेस ट्रीप के को- ऑर्डिनेटर चैंबर के उपाध्यक्ष अमित शर्मा और सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्थानीय स्टेकहोल्डर्स से मिल रही जानकारी के अनुसार श्रीलंका में टायर के एक्सपोर्ट, फर्निस ऑयल, फर्टीलाइजर, सोलर एनर्जी और टेक्सटाइल के क्षेत्र में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं.
आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने में चैंबर्स का योगदान महत्वपूर्ण
चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने में चैंबर्स का योगदान महत्वपूर्ण है. झारखण्ड और श्रीलंका के बीच व्यापारिक गतिविधियों को बढावा देने की दिशा में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स का यह दौरा सफल साबित होगा.
बैठक में शामिल रहे
बैठक में सिलोन चैंबर के सचिव बुवेनेकाबाहु परेरा, एचएमवी बैंक की ओर से नताशा हे, दमिता पल्लवेटे, सुपुन दियास, मजेला रोडरीगो, कमोडीटी डेवलपमेंट इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट डॉ डीएसके पथीराना, झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, सदस्य कमल सिंघानिया, सुभाष राजगढिया, बिजय हरलालका, निरंजन शर्मा, गयारसीलाल गोयल, सुनिल सरावगी, संतोष अग्रवाल, विकास झाझरिया, नवीन अग्रवाल, रमेश साहू, चंद्रप्रकाश ढेलिया, संजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विकास सिंघानिया, श्रवण कुमार, विष्णु कुमार अग्रवाल, नवीन जैन के अलावा कोलंबो के 50 से अधिक व्यापारी व उद्यमी शामिल हैं.