Hockey Simdega

हॉकी सिमडेगा का महाभियान, छुपा ना रह जाए एक भी प्रतिभावान, ठेठईटांगर प्रखंड उतरी प्रभाग में हुआ ट्रायल

खेल राँची

रांची : हॉकी सिमडेगा द्वारा 22 से 28 मई 2023 तक आयोजित जिला स्तरीय सब जूनियर महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2023 में जिला के कोई भी प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी खेलने से वंचित ना रह जाए, पदाधिकारी जिला के विभिन्न पंचायतों में घूम- घूम कर तीन- चार पंचायतों को मिलाकर एक जगह ट्रायल कराकर टीम का गठन कर रहे हैं.

सुदूर इलाकों में 25 स्थलों में चयन ट्रायल आयोजित

सिमडेगा जिला के सभी 94 पंचायत के लिए विभिन्न सुदूर इलाकों में 25 स्थलों में चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत आज ठेठईटांगर प्रखंड उतरी प्रभाग के तुकुपानो पंचायत, कोनमेंजरा पंचायत, मेरोमडेगा पंचायत और बंबलकेरा पंचायत के हॉकी खिलाड़ियों के लिए फरसापानी में 22- 22 सदस्यों वाली एक- एक महिला और पुरुष टीम का गठन किया गया.

चयनकर्ता के रूप में रहे मिरास डुंगडुंग, बसंत बलदेव मांझी

आज के ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में मिरास डुंगडुंग, बसंत बलदेव मांझी थे. ट्रायल के समय हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी भी उपस्थित थे. बानो प्रखंड दक्षिणी प्रभाग के लिए 14 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 8.30 बजे से हुरदा खेल मैदान जेनमेर पंचायत, जमताई पंचायत, साहुबेड़ा पंचायत, डूमुरिया पंचायत और रायकेरा पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

बानो प्रखंड पूर्वी प्रभाग में 14 अप्रैल को चयन ट्रायल

बानो प्रखंड पूर्वी प्रभाग के लिए दिनांक 14 अप्रैल दोपहर 01बजे से बाकी स्कूल मैदान बांकी पंचायत, उकौली पंचायत, बिनतुका पंचायत, बड़काडोइल पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

पाकरटाढ प्रखंड के लिए 15अप्रैल को

पाकरटाढ प्रखंड के लिए दिनांक 15 अप्रैल प्रातः 08 बजे बजे से पाकरटाढ बाजार स्थित खेल मैदान में पाकरटाढ पंचायत, कैरबेडा पंचायत,  केशलपुर पंचायत, आसनबेदा पंचायत, सिकिरियाटाढ पंचायत और क्रूसकेला पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

सिमडेगा प्रखंड उतरी प्रभाग में 16 अप्रैल को

सिमडेगा प्रखंड उतरी प्रभाग के लिए दिनांक 16 अप्रैल प्रातः 07बजे बजे से बीरू खेल मैदान में बीरू  पंचायत, तामड़ा पंचायत और अरानी पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते है.

सिमडेगा प्रखंड पूर्वी प्रभाग में 16 अप्रैल को

सिमडेगा प्रखंड पूर्वी प्रभाग के लिए 16अप्रैल को प्रात 8.30 को बरपानी खेल मैदान में बरपानी पंचायत,जोगभबहार पंचायत और बंगरू पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते है.

सिमडेगा प्रखंड पश्चिमी प्रभाग में 16 अप्रैल को

सिमडेगा प्रखंड पश्चिमी प्रभाग के लिए 16 अप्रैल 2023को 8.30बजे से महुवाटोली स्कूल मैदान में (कोचेडेगा) गरजा पंचायत, कोचेडेगा पंचायत,पिथरा पंचायत, सेवई पंचायत, कुलुककेरा पंचायत और बनाबिरा पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

जलडेगा प्रखंड पश्चिमी व सेंट्रल प्रभाग के लिए 17 अप्रैल को

जलडेगा प्रखंड पश्चिमी प्रभाग के लिए 17 अप्रैल प्रातः 08 बजे से गंगू स्कूल मैदान में  लोबई पंचायत, टिंगिना पंचायत और कोनमेरपा पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. जलडेगा प्रखंड सेंट्रल प्रभाग के लिए 17 अप्रैल 2023 को दोपहर 01.00 बजे से टांगिया हॉकी मैदान में जलडेगा पंचायत, पतिअंबा पंचायत और लमडेगा पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते है.

जलडेगा प्रखंड पूर्वी प्रभाग 19 अप्रैल को

जलडेगा प्रखंड पूर्वी प्रभाग के लिए 19 अप्रैल 2023 को प्रातः 08.30 बजे से ओढ़गा हॉकी मैदान में ओढ़गा पंचायत, परबा पंचायत, कुटुंगिया पंचायत और टोनिया पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

कोलेबिर प्रखंड सेंट्रल प्रभाग के लिए 21 अप्रैल को

कोलेबिर प्रखंड सेंट्रल प्रभाग के लिए 21 अप्रैल 2023 को 08.00 बजे से बरवाडीह विद्यालय हॉकी मैदान में कोलेबिरा पंचायत, रंसिया पंचायत, डोमतोली पंचायत, बंदरचुवा पंचायत और नवा टोली पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

ट्रायल में उन्ही खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा जिनका जन्म 1 जनवरी 2008 या उसके बाद हुआ हो. भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार जिसमे जन्म तिथि अंकित हो, कार्ड लाना अनिवार्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *