Ranchi: बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर कैंट के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 17 से 25 अगस्त तक BRC दानापुर द्वारा आयोजित डुंगडुंग इंटर क्लब हॉकी चैंपियनशिप 2024 में सिमडेगा जिला के 18 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग की दो टीम प्रतियोगिता में भाग लिए है.
जिसने से हॉकी सिमडेगा के जिला की एक टीम आज सेमीफाइनल में BSSA ( बिहार) की टीम को 2- 1 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गई. जबकि दूसरी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही.आज के मैच में सिमडेगा टीम की ओर से नेल्सन टोप्पो और क्षितिज बड़ा ने एक एक गोल किए.