रांची: रांची विश्वविद्यालय की बालिकाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी चैंपियनशिप के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में आज एच वही वी यूनिवर्सिटी दुर्ग को 8-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया.
अब सेमी फाइनल में रांची विश्वविद्यालय का मुकाबला मेजबान संबलपुर विश्वविद्यालय की टीम से कल खेला जाएगा. रांची विश्वविद्यालय के अतिरिक्त kit यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की टीम भी सेमीफाइनल में अपना-अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.
ज्ञातेव है की पिछले वर्ष रांची विश्वविद्यालय की टीम तीसरा स्थान प्राप्त की थी. आज खेल के क्वार्टर फाइनल मैच में रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के चौथे ही मिनट में अलबेला रानी ने गोल कर टीम का खाता खोला. इसके बाद रेशमा सोरेन ने गोलकर टीम को 2-0 का स्कोर खड़ा किया. पी लकरा ने खेल के 16 मिनट में तीसरा गोल किया. जबकि 19 मिनट में फिर से अलबेला रानी ने गोल का टीम को 4-0 की बढ़त दिला दी. 21 मिनट में परिणी कंडी ने टीम के लिए पांचवा गोल किया छठा गोल एक बार फिर परिणी ने दागा. खेल के 36 मिनट मे एलिन dungdung और और खेल के 37 मिनट में परिणी ने आठवां गोल करके टीम का खाता को बंद किया.
विश्वविद्यालय की इस जीत के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश सा,हू कोऑर्डिनेटर खेल डॉ राजेश गुप्ता सहित खेल विभाग के सभी अधिकारियों ने टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों को बधाई और आगे की मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.