Home

हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला चैंपियनशिप 2025: दूसरे दिन के मुकाबलों में हिमाचल, मणिपुर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की बड़ी जीत

रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जारी है 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप

रांची, 4 जुलाई 2025। 15वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन 6 रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का आयोजन 3 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, मोराबादी, रांची (झारखंड) में हो रहा है।


दूसरे दिन (4 जुलाई) के मैच परिणाम:

मैच संख्याटीम Aस्कोरटीम Bस्कोर
1️⃣हिमाचल प्रदेश09पुडुचेरी00
2️⃣असम03जम्मू-कश्मीर02
3️⃣गोवा00तेलंगाना00
4️⃣उत्तराखंड02कर्नाटक00
5️⃣मणिपुर06केरल00
6️⃣तमिलनाडु04गुजरात03
7️⃣छत्तीसगढ़05पश्चिम बंगाल00

प्रमुख प्रदर्शन:

  • हिमाचल प्रदेश ने शानदार शुरुआत करते हुए 9-0 से पुडुचेरी को हराया
  • मणिपुर और छत्तीसगढ़ ने भी प्रतिद्वंद्वियों को बिना कोई गोल करने का मौका दिए क्लीन स्वीप किया
  • तमिलनाडु बनाम गुजरात मैच सबसे रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें तमिलनाडु ने 4-3 से जीत दर्ज की
  • गोवा और तेलंगाना के बीच का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *