हॉकी इंडिया प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना के खेल मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
हैदराबाद, 16 अक्टूबर 2025:
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष शेखर जे. मनोहरन और महानिदेशक कमांडर आर. के. श्रीवास्तव ने आज तेलंगाना सरकार के माननीय खेल एवं युवा सेवा मंत्री श्री वक्ति श्रीहरि से हैदराबाद में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर तेलंगाना राज्य खेल प्राधिकरण की निदेशक, कुलपति एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती ए. सोनीबाला देवी (आईएफएस) भी उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान तेलंगाना राज्य में हॉकी खेल के विकास और संवर्धन को लेकर पारस्परिक सहयोग, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण और प्रतिभा संवर्धन जैसे मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों ने राज्य में उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने हेतु तकनीकी सहयोग, कोचिंग कैंप और टूर्नामेंट आयोजन के प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा दोनों पक्षों ने मिलकर तेलंगाना में हॉकी के विकास के लिए दीर्घकालिक सहयोग की दिशा में कार्य करने की सहमति व्यक्
