रांची : चुटिया में होली पर ऐतिहासिक फग डोल जतरा 26 मार्च को दोपहर दो बजे से अपर चुटिया स्थित श्रीराम मंदिर डोल जतरा मैदान में आयोजित किया गया है. संरक्षक विजय कुमार साहु ने शनिवार को बताया कि परंपरा अनुसार होलिका दहन अन्य स्थानों से एक दिन पूर्व 23 मार्च को रात 10 बजे जतरा मैदान में की जाएगी.
ग्राम पाहन द्वारा फगुआ काटा जाता है. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक फग डोल चुटिया में वृंदावन की तर्ज पर यहां होली मनाई जाती है. होली के दिन सुबह से दोपहर एक बजे तक लोग गीला रंग एक-दूसरे को डालते हैं फिर एक बजे के बाद सभी स्नान कर नए वस्त्र धारण कर परिवार के संग मेला स्थल में आते हैं, जहां प्राचीन श्री राम मंदिर से भगवान की विग्रह को डोली से सजा कर राम चबूतरा में लाया जाता है.
सर्वप्रथम लोग भगवान को अबीर चढ़ाते हैं, फिर बड़े बुजुर्गों के पैर में अबीर डाल कर आशीर्वाद लेते हैं. शाम में चुटिया के अन्य प्राचीन मंदिर लोअर चुटिया राधा कृष्णा मंदिर, साहु टोली श्रीराम मंदिर से भगवान के विग्रहों को डोली में सजा कर लोग अपर चुटिया डोल जतरा मैदान आते हैं.