Ranchi : 16 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक Sriracha, Thailand में आयोजित U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में आज अनूप कुमार ने भारतीय कुश्ती टीम की झोली में रजत पदक जीतकर न केवल अपने राज्य झारखंड, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि झारखंड कुश्ती के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. अनूप कुमार ने पहले कुश्ती में ईरान के पहलवान को 4-0 से पराजित किया. दूसरे कुश्ती में उज़्बेकिस्तान के पहलवान को 6-4 के स्कोर से पराजित किया. सेमीफाइनल कुश्ती में किर्गिस्तान के पहलवान को 3-1 के स्कोर पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल कुश्ती में पुनः उज्बेकिस्तान के पहलवान से कुश्ती हुई. जिसमें अनूप को हार का सामना करना पड़ा.
इससे पुर्व नोएडा UP में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में झारखंड के अनूप कुमार ने 38kg-भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रह कर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया था, और यह रहने वाले राँची के है और फ़िलहाल JSSPS के कुश्ती प्रशिक्षु हैं.
झारखंड के पहलवान अनूप कुमार को U-15 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर , झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष-श्री जीशान कमर,(भा.प्र.से.) , अभिभावक-के रवि कुमार,(भा.प्र.से.), (भा.प्र.से.),हमारे मार्गदर्शक-भोलानाथ सिंह,महासचिव-रजनीश कुमार,JSSPS CEO- जी के राठौर, बिजय शंकर सिंह कोषाध्यक्ष बबलू कुमार , सीनियर प्रशिक्षक राजीव रंजन भीम, देवघर अध्यक्ष विजय सनातन, संजीव कुमार झा, सुरजीत झा, मुन्ना, युगल किसोर एवं सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष/ सचिव एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार एवं खेल विभाग झारखंड के पदाधिकारीयों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी.