![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/467151227_441155579021261_4000343834680430691_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=fjSlBwsgo4oQ7kNvgF81lmG&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=Ahk9tkShxV-_eWbZOuPjbPq&oh=00_AYCLrAnpQCv7tFTvTEIzm6NfAMZEx8EoLnMy-_3QOgRUrw&oe=673D304D)
रांची : हिंदुस्तान यूनिलीवर के लक्स ब्रांड ने अपने नए प्रोडक्ट लक्स सैंडल की लांचिंग की. नए ब्रांड को लेकर कंपनी द्वारा राजधानी रांची में एक रोड शो भी किया गया जिसमें 10 किलोमीटर पद संचालन करते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ पूरी सजी हुई बग्गी भी थी.
कंपनी ने स्पिन द व्हील एक्टिविटी के तहत ग्राहकों को 1500 से अधिक फ्री सैंपल्स भी बांटे और 20 दुकानदारों को दीपावली का गिफ्ट भी फ्री सैंपल के तौर पर दिया. दीपावली के अवसर पर कंपनी ने 30 लाख का ऑर्डर भी बुक किया. एक लकी ड्रा भी निकल गया जिसमें पंडरा के दिनेश ट्रेडिंग और मनीष ट्रेडिंग को 30 ग्राम के चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए.