HIL : रांची के स्टेडियम में देशी-विदेशी पुरुष खिलाड़ियों ने एक साथ बहाया पसीना

यूटिलिटी

महिला टीमों का जलवा बिखरने के साथ ही पुरुष टीमों का भी आगमन शुरू

जर्मनी, नीदरलैंड आस्ट्रेलिया जैसे खिलाड़ियों से सजी तमिलनाडु ड्रेगन की टीम का आज हुआ अभ्यास

Ranchi : भारत में हॉकी के गढ़ झारखंड में इन दिनों हॉकी का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है, राजधानी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम मोराबादी में प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से HIL हॉकी इंडिया लीग महिला वर्ग का खेल चल रहा है, और अब पुरुषों का भी मैच शुरू होने जा रहा है आगामी 18 जनवरी को पुरुष वर्ग का दो मैच संध्या 06.00 बजे से तमिलनाडु ड्रैगन और हैदराबाद तूफान तथा 08.15 बजे से गोनोसिक और यूपी रुद्रा के बीच महाबुकाबला होगा,जिसके लिए टीमों का आगमन हो गया. और टीम सब मैदान अपना अभ्यास सुरू खूब पसीना बहा रहे है.

मुख्य कोच :

रीन वान ईज्क – नीदरलैंड के साथ

डेविड हार्टे – जीके – आयरलैंड

जिप जानसेन – डिफेंडर – नीदरलैंड

मोरित्ज़ लुडविग – डिफेंडर – जर्मनी

टॉम क्रेग – मध्य-ऑस्ट्रेलिया

थॉमस सोर्स्बी – मध्य – ऑस्ट्रेलिया

मार्टिन ज़्विकर – मध्य जर्मनी

ब्लेक गोवर्स – मध्य – ऑस्ट्रेलिया, नाथन एप्रैम्स – मध्य – ऑस्ट्रेलिया इत्यादि खिलाड़ियों ने टीम के कप्तान अमित रोहिदास सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में अभ्यास कर खूब पसीना बहाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *