लोहरदगा

लोहरदगा में डायन बिसाही के आरोप में तिहरे हत्याकांड पर हाईकोर्ट सख्त, पीड़ित परिवार को मिला आर्थिक सहायता

Lohardaga :  झारखंड के लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित केकरांग बर टोली गांव में डायन बिसाही के शक में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पति, पत्नी और उनके 9 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

इस गंभीर घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने लोहरदगा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) राजकमल मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद पीडीजे ने लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी और एसडीपीओ वेदांत शंकर के साथ बैठक की।

घटना की जांच के साथ-साथ पीड़ित परिवार की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की टीम मौके पर पहुंची और परिवार से मुलाकात की। झालसा के निर्देश पर पीड़ित परिवार को तत्काल 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। यह सहायता पीड़िता सुखमनिया कुमारी को चेक के रूप में प्रदान की गई।

डालसा सचिव राजेश कुमार और टीम के अन्य सदस्य  पैनल अधिवक्ता और पीएलवी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *