हीरो एशिया कप 2025 राजगीर: शुभंकर ‘चाँद’ का अनावरण, ट्रॉफी गौरव यात्रा को मिली हरी झंडी
राजगीर (बिहार), 17 अगस्त 2025: हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के आयोजन को लेकर आज एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर ‘चाँद’ का भव्य अनावरण किया गया और ग्रैंड ट्रॉफी गौरव यात्रा को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम में बिहार के शीर्ष प्रशासनिक व खेल पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार
उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी
खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, आईएएस
विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, आईएएस
पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, आईपीएस
अपर मुख्य सचिव (खेल) श्री बी. राजेन्द्र, आईएएस
बीएसएसए के महानिदेशक-सह-सीईओ श्री रवींद्रन शंकरन, आईपीएस
मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, आईएएस
खेल निदेशक श्री महेंद्र कुमार, आईएएस
हॉकी इंडिया के महासचिव श्री भोला नाथ सिंह
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच व दो बार के ओलंपियन श्री पी.आर. श्रीजेश
शुभंकर ‘चाँद’, बिहार की सांस्कृतिक विरासत और खेल भावना का प्रतीक, इस महाकाय आयोजन के प्रति जनमानस में उत्साह और अपनत्व बढ़ाने का कार्य करेगा।
ग्रैंड ट्रॉफी गौरव यात्रा के माध्यम से हीरो एशिया कप की ट्रॉफी को राज्य के विभिन्न जिलों में ले जाकर लोगों को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से जोड़ा जाएगा, जिससे खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा।
