स्थापना दिवस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के छलके आंसू

यूटिलिटी

गिरिडीह : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सोमवार को गिरिडीह में झामुमो के 51वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं भारी मन से आपके सामने खड़ी हूं. एक पिता के रूप में मेरे ससुर और मेरी सासू मां चिंतित हैं.

संबोधन के दौरान कल्पना सोरेन के आंसू छलक गए. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था, मैं आंसू रोक लूंगी, लेकिन आपका प्यार देखकर मैं अपने आंसू रोक नहीं सकी. आप यहां से जोर से चिल्लाकर बता दीजिए कि आपका उत्साह आपके दादा (हेमंत सोरेन) तक जाए. जेल तक जाए. इतना बड़ा षड़यंत्र रचा गया कि हेमंत सोरेन जेल में है.

दिल्ली वालों के दिल धड़कते नहीं हैं – कल्पना सोरेन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के दिल धड़कते नहीं हैं, उन्हें लगता है वह आदिवासी दलित के साथ कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया. झारखंड में हमारी सरकार को गिराने की मंशा उनकी बिखर गई. हमारे जितने भी कार्यकर्ता खड़े हैं उनके मनोबल से लगता है कि हमने उन्हें हरा तो दिया, लेकिन आने वाले समय में आप सभी को मिलकर उस आशीर्वाद को वोट में बदलना है. बताना है कि झारखंडी कभी झुकेगा नहीं.

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन की गलती क्या रही, जब महामारी में हेमंत सोरेन ने प्रवासी मजदूरों को देश के कई कोने से राज्य वापसी कराई. साजिश रचने वाली भाजपा उस वक्त खामोश थी. कल्पना ने कहा कि वो आज गिरिडीह से सक्रिय राजनीति की शुरुआत करने जा रही हैं, वो अब बहू नहीं, बल्कि राज्य की मां-बहनों की बेटी के रूप में जनता की सेवा करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *