चतरा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को झारखंड के चतरा स्थित हंटरगंज हाई स्कूल ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, जेएमएम एवं राजद समर्थित सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 5 सालों में हेमंत सरकार ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है. हेमंत सोरेन के राज में झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ गया. अधिकारी से लेकर के साधारण कर्मचारी तक बेलगाम हो गए. इस सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिया.
राजनाथ ने कहा कि हेमंत सोरेन सत्ता लोभी हैं. हेमंत ने चंपाई सोरेन को दो माह तक और मुख्यमंत्री बने रहने का भी समय नहीं दिया. राजनाथ ने कहा कि झारखंड को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना है तो सिंगल इंजन नहीं डबल इंजन की सरकार बनानी होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का सोच है कि केंद्र से जो भी पैसा भेजा जाय वह सीधे गरीबों के खाते में जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये सरकार सीधे किसानों के खाते में दे रही है.
राजनाथ ने कहा कि झारखंड में सरकार बनी तो गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये होगा एवं साल में दो बार गैस मुफ्त में दिया जाएगा. इसके अलावा गोगो दीदी के तहत 2100 रुपये प्रति माह महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे. नौजवानों को नौकरी दी जाएगी और जब तक नौकरी नहीं मिलेगा तो बेरोजगारों को 2000 रुपये प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इस दौरान राजनाथ ने एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में वोट भी मांगे.
सभा को जमुई के सांसद अरुण भारती सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.