आदिवासी समाज की अस्मिता को खतरे में डाल रहे हेमंत सोरेन : अमर बाउरी

यूटिलिटी राँची

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयास से ही आज भारत गुलामी की मानसिकता को तोड़कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बढ़ा रहा है लेकिन यह अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण पूर्वजों, वंशजों और आदिवासी समाज की अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं.

बाउरी ने गुरुवार को कहा कि हेमंत सोरेन को राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ दिख नहीं रही जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की अस्मिता और परंपरा को स्थापित कर रहा है. उसे हेमंत सोरेन अपने राज्य में प्रतिबंधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारण ही आज अपने धर्म के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, नहीं तो उनके सहित सारे लोग अपने मूल धर्म को खो चुके होते. साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन आप कितना वोट बैंक की राजनीति के कारण नीचे गिरेंगे. अपने अंतर मन की आवाज को जरूर सुनें.

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन ने आरएसएस को लेकर दिए गए बयान में उन्होंने कहा है कि “यह आरएसएस के लोग चूहे की तरह हमारे अंदर घुसकर तोड़ने का काम करते हैं. जब हमारे एक नेता हमारी पार्टी में थे, तो वह 1932 की मांग करते थे, स्थानीयता की बात करते थे लेकिन भगवा होते ही उनकी भाषा भी बदल गई है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *