![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/469278922_454836367653182_3127970068406214306_n.jpg?_nc_cat=110&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=p6PqHJPCo8gQ7kNvgHhosOs&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AfMs_xEsmzBocAJevNYGOeK&oh=00_AYAuiztYQNw77-jyoWlMRkb66BJNG3g46aG5T9LDgbgMbg&oe=675748D3)
रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह दिन बाद गुरुवार को राजभवन के अशोक उद्यान में 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शपथ दिलायी. झामुमो से छह, कांग्रेस से चार और राजद से एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर पद की भी शपथ दिलायी गयी.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सबसे पहले प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. वहीं मंत्री के रूप में राधाकृष्ण किशोर ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद दीपक बिरुआ, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री पद की शपथ ली.
मंत्रिपरिषद में छह नए चेहरों को जगह दी गई है. नए चेहरों में झामुमो के चमरा लिंडा, सुदिव्य सोनू और योगेंद्र प्रसाद, कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की एवं राधा कृष्ण किशोर और राजद के संजय प्रसाद यादव को हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है. मंत्रिपरिषद में झामुमो के छह, कांग्रेस के चार और राजद के एक विधायक को जगह मिली है. मधुपुर से विधायक हफीजुल हसन ने उर्दू और अन्य ने हिंदी में शपथ ली. कांग्रेस कोटे से दो महिलाओं को मंत्री बनाया गया है, जबकि झामुमो की ओर से एक भी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया है. राज्य गठन के बाद पहली बार सवर्ण जाति से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है. पिछली बार गढ़वा से चुनाव जीते मिथलेश ठाकुर ब्राह्मण चेहरे के तौर पर मंत्री बने थे. इस बार वह चुनाव हार गये.
पांचों प्रमंडल को साधने की कोशिश
हेमंत मंत्रिपरिषद में संथाल परगना से चार विधायकों को जगह दी गई है. इसमें मधुपुर से हफीजुल अंसारी, जामताड़ा से इरफान अंसारी, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह और गोड्डा से संजय प्रसाद यादव हैं. पलामू प्रमंडल से कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर को शामिल किया गया है. कोल्हान से रामदास सोरेन और दीपक बिरूआ, दक्षिणी छोटानागपुर से दो और कोयलांचल से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
झामुमो कोटे से ये बने मंत्री
रामदास सोरेन (घाटशिला)
दीपक बिरुआ (चाईबासा)
हाफिजुल हसन अंसारी (मधुपुर)
चमरा लिंडा (विशुनपुर)
सुदिव्य सोनू (गिरिडीह)
योगेंद्र प्रताप (गोमिया)
कांग्रेस कोटे से ये बने मंत्री
डॉ. इरफ़ान अंसारी (जामताड़ा)
दीपका पांडेय सिंह (महगामा)
शिल्पी नेहा तिर्की (मांडर)
राधाकृष्णा किशोर (छतरपुर)
राजद कोटे से ये बने मंत्री
संजय प्रसाद यादव (गोड्डा)
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन ने राज्य के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में मोरहाबादी मैदान में 28 नंवबर को पद एवं गोपनियता की शपथ ली थी. विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को 56 सीटे मिलीं. इनमें झामुमो की 34, कांग्रेस की 16, राजद की चार, भाकपा माले की दो सीटें शामिल हैं. भाजपा-नीत राजग को 24 सीटें मिलीं. राज्य की विधानसभा 81 सदस्यीय है.