रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ कोई भी खड़ा ना हो पाये, इसकी जुगत भिड़ाई जा रही है. उसी का परिणाम है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे सुनियोजित तरीके से अपने षड्यंत्र में फंसाकर पांच महीने तक जेल में रखा गया. झारखंड गरीब गुरबा राज है. हमें समझने में थोड़ा वक्त लगता है. इसीलिए मुझे पांच महीने जेल में रहना पड़ा. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने मुझे बाहर निकाला और हमें न्याय मिला . इस पांच महीने में राज्य शायद और आगे बढ़ सकता था.
सोरेन शनिवार को धरती आबा बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित करने से पहले अपने आवास के पास भारी बारिश के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित के रहे थे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको हमसे डर है. उनकी समय से पहले झारखंड विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. लेकिन मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वो कल चुनाव कराते हैं तो परसो उनका सफाया हो जायेगा.
हेमंत ने कहा कि मोदी सरकार में नीट और यूपीएससी पेपर लीक और ट्रेन एवं एयरपोर्ट दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन लोगों ने सीरिंज से लोगों का खून चूस लिया है. इन लोगों ने संविधान की कई संस्थाओं को अपनी मुट्ठी में कर लिया. लेकिन जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. इस दिया को हम कभी नहीं बुझने देंगे.