Hemant Soren

हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को

राँची

रांची : हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को बुलायी गयी है. इस संबंध में शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को शाम पांच बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित कैबिनेट कार्यालय में होगी.

दुमका के पूर्व सीओ दिलीप कुमार महतो पर होगी विभागीय कार्रवाई

रांची : राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तत्कालीन अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो पर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुमति दी है. वे अभी गिरिडीह में बीडीओ के पद पर पदस्थापित हैं. इस संबंध में शनिवार को कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

2015-16 में सीओ रहते भ्रष्टाचार में लिप्त रहे

बताया जाता है कि दिलीप कुमार महतो पर दुमका में अंचलाधिकारी के पद पर रहते हुए 2015-16 में भ्रष्टाचार में लिप्त होकर निजी स्वार्थवश रेलवे की अधिग्रहित भूमि को बिना अंचल निरीक्षक के अनुशंसा प्राप्त किए नामांतरण करने, स्थल निरीक्षण नहीं करने, नामांतरण स्वीकृत करने के पूर्व कार्यालय में रखे गये अभिलेखों, कागजातों का अवलोकन नहीं करने, नोटिस का तामिला नहीं कराने जैसे आरोप उपायुक्त दुमका ने लगाए थे और सरकार को कार्रवाई की अनुशंसा की गयी.

जांच में सारे आरोप प्रमाणित पाये गये

जांच में सारे आरोप प्रमाणित पाये गये जिसके बाद उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया. जांच संचालन पदाधिकारी रिटायर आईएएस अरविंद कुमार को बनाया गया है. वहीं, उपस्थापन पदाधिकारी अपर समाहर्ता दुमका को बनाया गया है. बीडीओ से 15 दिनों में अपना लिखित बचाव बयान समर्पित करने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *