हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया : संजय सेठ
झारखंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी
रांची : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को खिजरी विधानसभा के ओरमांझी के हरिजन टोला,बसंत विहार,आनंदी,तुजु,हजाम,सौदाग में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकुमार पाहन को कमल निशान पर वोट देकर खिजरी विधानसभा के विकास के लिए मत देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी 20 तारीख को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
हेमंत सरकार को बताना चाहिए कि कांग्रेस सही है हेमंत
इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है तथा देश को बांटना चाहती है. हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है. कांग्रेस प्रभारी घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि कांग्रेस सही है या हेमंत.
घुसपैठियों को पनाह देकर झारखंड के लोगों का रोजगार छीन रही हेमंत सरकार : संजय सेठ
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को पनाह देकर अपनी असलियत छुपाना चाह रहे हैं. हेमंत सरकार घुसपैठियों को पनाह देकर यहां के लोगों के रोजगार को छीन रही है. बांग्लादेशी मजदूर झारखंड में आकर बस रहे हैं और यहां के मजदूरों का हक मारा जा रहा है. अब समय आ गया है झारखंड में रोटी,बेटी और माटी को बचाने का.
हर तरफ परिवर्तन की लहर
उन्होंने कहा कि हर तरफ परिवर्तन की लहर है. पिछले पांच साल में झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने जो भ्रष्टाचार किए हैं, बेरोजगारों पर जो अत्याचार किए हैं, महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना पर जो चुप्पी साधी है. इन सबका जवाब इस चुनाव में देने के लिए जनता तैयार है.
मोदी सरकार की योजनाओं को सफल नहीं होने दिया हेमंत सरकार
झारखंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड को हमेशा से विशेष स्नेह दिया है. पांच साल हेमंत सोरेन की सरकार के बावजूद प्रधानमंत्री ने झोलियां भर—भर के झारखंड के विकास के लिए योजनाएं दी, परंतु दुर्भाग्य है कि इस भ्रष्ट सरकार ने जानबूझकर मोदी सरकार की योजनाओं को राज्य में सफल नहीं होने दिया. मोदी सरकार की योजनाएं राज्य में सफल हो, उसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है ताकि झारखंड के विकास को और बेहतर गति मिल सके. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हो, युवाओं को रोजगार मिले, भाजपा इसके लिए दृढ़ संकल्पित है और भाजपा के साथ पूरे राज्य की जनता खड़ी है.
उन्होंने कहा कि झारखंड के परिवर्तन के लिए 20 तारीख को खिजरी विधानसभा में अपने मतदान का प्रयोग कर रामकुमार पाहन को विजय बनाएं. इस अवसर पर ओरमांझी मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, नामकुम के मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.