हिंदू अस्मिता के साथ अब और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : बाबूलाल मरांडी
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड में सवाल पूछना मना है. अगर झारखंड सरकार से सवाल पूछते हैं तो अपनी हड्डी तोड़वाने के लिए तैयार रहे. यहां सवाल पूछने पर पुलिस छह लाठी मारती है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की शह पर हो रही गौ हत्या और हमारे पारंपरिक मूल्यों को नष्ट करने की साजिशें अब और नहीं सहन की जा सकती. ऐसे कृत्य सिर्फ समाज में अशांति फैलाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं. सभ्य समाज में इस तरह के घृणित कृत्यों की कोई जगह नहीं हो सकती. हिंदू अस्मिता के साथ अब और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंके जाने की निंदा की है.उन्होंने कहा है कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कृत्य न केवल निंदनीय है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आस्थाओं पर सीधा हमला है. झामुमो कांग्रेस सरकार में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. अपराधियों को पता है कि वोट बैंक के कारण झामुमो कांग्रेस की सरकार उन्हें संरक्षण देगी.
बाबूलाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर सोमवार को पोस्ट में कहा है कि सवाल कैसा भी हो, सवाल का उद्देश्य कैसा भी हो, हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड में शासन और प्रशासन से सवाल पूछने की सख्त पाबंदी है. इसके बाद भी अगर आपने हिम्मत करके हिम्मतवाली सरकार से सवाल पूछने की जुर्रत की, तो पुलिस की लाठी से हड्डी तोड़वाने के लिए तैयार रहिए.
उन्होंने कहा कि झारखंड में जो कोई सवाल पूछता है उसे हिम्मतवाली सरकार में छह लाठी मारी जाती है. पहली लाठी उसके दुस्साहस के लिए, दूसरी अधिकार मांगने के लिए, तीसरी, सवाल पूछने के लिए, चौथी सड़क पर उतरने के लिए, पांचवीं झूठ का हिसाब मांगने के लिए और छठवीं लाठी राजा के जरिये बोले गए झूठ को, सच न मानने के लिए मारी जाती है. बाबूलाल ने आगे लिखा है कि अब और नहीं हेमंत जी, जनता 20 तारीख को, 13 तारीख की तरह ही वोट रूपी लाठी से आपको चित्त करेगी.