हेमंत कैबिनेट ने 23 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, राज्यकर्मियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ा

राँची

Ranchi : झारखंड कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्ताव पारित किये गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना की स्वीकृति दी गई. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र में जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है वहां बिजली पहुंचाई जायेगी. इसके लिए 1485 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई. झारखंड पुलिस रेडियो संपर्क और वायरलेस नंबर की नियुक्ति नियमावली में बदलाव हुआ. अब पहले फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा. अंत में लिखित परीक्षा होगी. प्रोजेक्ट विद्यालय में नियुक्त वैसे योग्य टीचर जिनकी अनुशंसा समिति करेगी उन्हें फिर से बहाल किया जाएगा. एसटी, एससी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में प्रशिक्षण कार्य के लिए तात्कालिक व्यवस्था के तहत सर्विस प्रोक्योरमेंटमें के आधार पर अंशकालिक शिक्षकों से कार्य जाने की एक साल तक अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई. इस बीच नियमित नियुक्ति की भी कार्रवाई अलग से की जाएगी. 

पीपीपी मोड पर आइटीआइ का संचालन होग

इसके अलावा राज्य सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन पीपीपी मोड पर कराने का निर्णय लिया है. बैठक में गोलाई व घाघरी वीयर योजना का पुनरुद्धार योजना की स्वीकृति दी गयी. इसके तहत शर्तों में बदलाव किया गया है ताकि अधिक एजेंसी जें भाग ले सके. अब पीपीपी मोड पर तीन आईटीआई संचालन कर सकते हैं. इसके अलावा 10 साल तक संचालन किया जा सकेगा. झारखंड प्रशासनिक सेवक अधिकारी परमेश्वर मुंडा को 6 जुलाई 2015 की तिथि से एसडीओ रैंक में जो प्रमोशन दिया गया था उन्हें इस तिथि से वित्तीय लाभ मिलेगा.

दुमका हवाई अड्डा में फ्री में 15  बच्चों को मिलेगी ट्रेनिंग

दुमका हवाई अड्डा में कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग और एयरबस ट्रेनिंग के लिए दिया जाएगा. 30 बच्चों को उसमें ट्रेनिंग दी जायेगी. परीक्षा के माध्यम से उनका चयन होगा इन 30 में से जो 15 बच्चे होंगे हों उनको राज्य सरकार के तरफ से फ्री में ट्रेनिंग दी जायेगी. एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में 9 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च होंगे हों . आरक्षण के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा. 5 सीट झारखंड के लिए आरक्षित होंगे हों . दुमका और नोएडा में ट्रेनिंग होगी. बासुकीनाथ नगर पंचायत अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंटमें योजना की स्वीकृति दी गई. इसमें 105 करोड़ खर्च किया जायेगा.

कांटाटोली व सिरमटोली फ्लाईओवर जुड़ेग

कांटाटोली व सिरमटोली फ्लाईओवर को आपस में जोड़ा जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने जुडको की सहमति से इसका डीपीआर तैयार कराया है. इसकी लंबाई 1.25 किलोमीटर है. 213 करोड़ की लागत से इसे बनाया जायेगा. इसमें भू-अर्जन यूटिलिटी शिफ्टिंग इत्यादि कार्य भी किए जायेंगे यें . बहुबाजार के पास एक जुटेगा और दूसरे पुल में पटेल चौक के पास पुल को जोड़ा जायेगा.

4 परसेंटसें बढ़ा महंगाई भत्ता

 राज्यकर्मियों को दीवाली का तोहफा देते हुए केंद्र के अनुरूप चार प्रतिशत डीए देने का फैसला लिया गया. सातवें वेतनमान के कर्मियों को 1 जुलाई से डीए 42 से 46% हो जाएगा. इसका लाभ पेंशपें न, पारिवारिक पेंशपें न भोगियों को मिलेगा. एसटीएफ के पुलिस कर्मी को जो विशेष भत्ता मिलता है उसमें बढ़ोतरी होगी और सातवें वेतन आयोग के अनुरूप भत्ता दिया जाएगा. राज्य में सार्वजनिक अवकाश 2024 की घोषणा की गई. वर्ष 2024 में 21 अवकाश रहेंगे हें और कार्यपालक आदेश के तहत 12 अवकाश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *