रांचीः रांची समेत राज्य भर में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने आठ और नौ अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर समीप के बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. इसके प्रभाव से राज्य में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा मॉनसून का ट्रफ लाइन भी रांची से होकर गुजर रहा है. जिसके कारण राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश के आसार है.
11 अगस्त तक के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 11 अगस्त तक के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत 8 और 9 अगस्त को राज्य के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि 10 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 अगस्त को उत्तरी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
राज्य के 16 जिलों में सामान्य बारिश
झारखंड के 16 जिलां में इस साल सामान्य बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से लेकर 7 अगस्त तक राज्यभर में 489.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 581.9 मिलीमीटर बारिश होती है. इस तरह से औसत रूप से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई. पाकुड़ में सामान्य से 53 प्रतिशत कम, पश्चिमी सिंहभूम में 30, लोहरदगा में 43, जामताड़ा में 23, पूर्वी सिंहभूम में 34, देवघर में 39 और चतरा में 40 प्रतिशत कम बारिश हुई. रांची समेत अन्य जिलों में इस बार अब तक सामान्य बारिश हुई है.