रांची : रांची समेत पूरे झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश आज सोमवार को भी जारी है. इसके कारण राज्य के निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. वहीं तमाम नदिया उफान मार रही हैं.
राजधानी रांची में लगातार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिये गये हैं.रांची नगर निगम ने जलभराव की सूचना देने में निवासियों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है.रांची में कई निचले इलाके बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. रांची में भारी बारिश के बाद गोंदा डैम लबालब भर गया है.
रविवार को गोंदा डैम के 3 गेट खोले गए. रांची में एक दिन में 145 मिमी से ज्यादा बारिश के बाद कांके स्थित गोंदा डैम के गेट खोलने का फैसला लेना पड़ा. मौसम विभाग ने सोमवार को झारखंड में कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. रांची के कांके डैम से शहर की बड़ी आबादी को पीने के पानी की आपूर्ति होती है.
लोहरदगा-गुमला डायवर्सन बहा
लगातार मूसलाधार बारिश के कारण गुमला और लोहरदगा को जोड़ने वाला कंडरा गांव के पास सड़क का डायवर्सन बह गया, जिससे पांच गांवों के लगभग 15,000 लोग प्रभावित हुए.
दामोदर और भैरवी नदी में उफान
रामगढ़ में दामोदर और भैरवी नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रजरप्पा मंदिर में अलर्ट जारी कर दिया है. श्रद्धालुओं को दामोदर नदी के किनारे बने निकास द्वार पर जाने से बचने को कहा गया है.
धनबाद के कई इलाके डूबे
धनबाद में बेकारबांध के पास ग्रेवाल कॉलोनी, भूली में नवाडीह नंदन रेजीडेंसी, धैया में मंगल विहार कॉलोनी, मैथन में शिवलिवारी कॉलोनी जैसे कई इलाके भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं.
पलामू में तीन मौत
भारी बारिश के कारण पलामू में तीन लोगों की मौत हो गई है. पलामू की सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. लातेहार से लेकर गढ़वा तक हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी है.
आज बारिश का आरेंज अलर्ट
झारखंड के सात से अधिक जिलों में आज भी भारी वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है. जिसका असर पूर राज्य में दिखाई दे रहा है. रविवार को पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई.
जमशेदपुर में 53.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा रांची में 4.4 एमएम और डाल्टेनगंज में 20.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
रांची में दिनभर वर्षा के कारण जन-जीवन प्रभावित है. शहर में जल-जमाव की भी परेशानी बनी हुई है.
आज पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भारी वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर रांची के लिए सोमवार को आरेंज अलर्ट जारी किया है.विभाग ने जारी चेतावनी में बताया है कि सोमवार को भी राजधानी में अच्छी बारिश होगी.
इन जिलों में भी भारी बारिश
राज्य के उत्तर पश्चिम जिलों के पलामू, गढवा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भारी वर्षा हो रही है.