
रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही 11:05 बजे शुरू हुई. इस दौरान सरकार के दो मंत्री, सुदिव्य कुमार सोनू और डॉ. इरफान अंसारी आपस में उलझ गए.
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में सवाल किया कि गोड्डा में अब तक एक भी नर्सिंग कॉलेज नहीं खुला है. उन्होंने पूछा कि वहां नर्सिंग कॉलेज कब तक शुरू होगा और क्या उसका भवन पहले से तैयार है.
इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज नहीं है. मैं बहुत जल्द गोड्डा को नर्सिंग कॉलेज की सौगात दूंगा. उन्होंने कहा कि छह माह के अंदर करवाने की कोशिश करेंगे. अगर भवन बन गया हो तो. विधायक प्रदीप यादव बहुत टर्म से विधायक रहे है.
इस पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से कहा कि सदन में कटाक्ष की भाषा नहीं होनी चाहिए. इस पर इरफान ने जवाब दिया कि सोनू जी बहुत जानकार हैं और हर चीज में कूदने लगते हैं. इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि यह सदन है. यह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है. विधायक प्रदीप यादव ने इस मामले पर कहा कि सुदिव्य सोनू ने सदन की मर्यादा का ख्याल रखते हुए अपना वक्तव्य दिया है. इस सवाल को टालिये मत, सीधे जवाब मिलना चाहिए. उन्होंने सुदिव्य कुमार सोनू को धन्यवाद दिया.
विधायक प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग मिशन ग्राउंड का मामला उठाया
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा में हजारीबाग मिशन ग्राउंड का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार यह मानती है कि मिशन ग्राउंड खास महल की जमीन है. लेकिन उसे अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा है.
इसके जवाब में मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन को जानकारी दी कि मिशन ग्राउंड का मामला अदालत में लंबित है. अदालत का फैसला आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन को बताया कि मिशन ग्राउंड की जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है, उनमें कुछ पदाधिकारी भी शामिल हैं. लंबे समय से अदालत में इस मामले को टाला जा रहा है. सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
विधायक ने यह भी मांग की कि मिशन ग्राउंड को अतिक्रमण मुक्त कर इसे सजाया-संवारा जाये. क्योंकि यह ग्राउंड हजारीबाग शहर के लिए महत्वपूर्ण है.