रांची : विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी और साहिबगंज के खनन व्यापारी कृष्णा साहा की जमानत याचिका पर गुरुवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई. ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
इससे पहले जमानत याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई हुई थी
ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने बहस की. वहीं कृष्णा साहा की ओर से अधिवक्ता विनीत बोरिस एक्का और नदीमुद्दीन ने बहस की. इससे पहले कृष्णा साहा की जमानत याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई हुई थी.
अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था
सुनवाई के बाद अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. उल्लेखनीय है कि ईडी ने एक हजार करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मामले में कृष्णा साहा को छह जून को गिरफ्तार किया था.