रांची : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 10 जून निर्धारित की है. इससे पूर्व सात मई को कोर्ट ने उसके खिलाफ किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी थी उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक 10 जून तक जारी रहेगी. कोर्ट ने इस केस के अनुसंधानकर्ता को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में केस डायरी प्रस्तुत कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि जयराम महतो के खिलाफ रांची पुलिस ने रांची के नगड़ी थाना में दर्ज कांड संख्या 48/2022 में वारंट लिया है.