रांची : बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति एक एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त के फर्जीवाड़े मामले में आरोपित रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर पीएमएलए कोर्ट में सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों आरोपितों की पिटीशन पर अगली सुनवाई की तिथि 23 अगस्त निर्धारित की है.
इस मामले में ईडी को जवाब दाखिल करनी है.
दोनों ने 19 जुलाई को मामले में अपने आप को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है. मामला आरोप गठन पर है. उल्लेखनीय है कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भी आरोपित हैं. इस मामले में वह चार मई 2023 से जेल में है. चेशायर होम मामले में भी कुछ दिनों बाद उनको रिमांड पर लिया गया. तब से छवि रंजन जेल में हैं. जबकि विष्णु अग्रवाल जमानत पर हैं.