केरल में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने और हमला करने के मामले को सुप्रीम कोर्ट के सामने उठाया गया. याचिकाकर्ताओं के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के अवकाशकालीन बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, इस पर जल्द सुनवाई की जाए. उसके बाद जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले पर 13 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया.
याचिकाकर्ता ने कहा- यह गंभीर मामला है
याचिकाकर्ता का कहना था कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. यह गंभीर मामला है. दरअसल,11 जून को कन्नूर जिले के मुजप्पिलंगड में आवारा कुत्तों के हमले से एक मूकबधिर लड़के की मौत हो गयी थी. बीते दिनों पांच और लोगों की मौत हो चुकी है. इन घटनाओं को देखते हुए आवारा कुत्तों के मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया.