रांची

रांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक्शन में, मेडिकल स्टोर्स पर किया औचक जांच

Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शुक्रवार को अचानक निरीक्षण पर निकले। मध्य प्रदेश और गुजरात में कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद झारखंड सरकार ने एहतियातन तीन कफ सिरप — कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलीफ — की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

इसी क्रम में मंत्री डॉ. अंसारी ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित जय हिंद फार्मा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टोर में मौजूद दवाओं का स्टॉक जांचा और खासतौर पर प्रतिबंधित सिरप की उपलब्धता की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य में किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित सिरप की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “जो भी दुकान इन बैन सिरप्स की बिक्री करते पकड़ी जाएगी, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।”

मंत्री ने जनता से भी अपील की कि यदि कहीं प्रतिबंधित या नकली दवाएं बेची जा रही हों, तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें। उन्होंने कहा कि हानिकारक दवाओं से लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है और सरकार इस पर सख्त रुख अपनाए हुए है।

डॉ. अंसारी ने बताया कि राज्यभर में इस तरह के निरीक्षण अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि दवा बाजार में केवल सुरक्षित और मानक उत्पाद ही उपलब्ध रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *