
खूंटी : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इमर्जेंसी सहित वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी से सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल से मरीजों को रेफर करने की संख्या कम की जाए.
उन्होंने सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ममता वाहन संचालकों के अनुरोध पर ममता वाहन के किराया बढ़ाने पर विचार करने की बात कही. अस्पताल कें चिकित्सकों की उपस्थिति और व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया और कहा कि अस्पताल की व्यवस्था काफी अच्छी है. मंत्री ने अस्पताल के आरओ वाटर भाड़ा निर्धारण पर पुर्नविवार करने का आश्वासन दिया.
मंत्री ने अस्पताल में लगे आरओ का पानी खुद पीकर उसकी गुणवत्ता जांची. इसके बाद उन्होंने मेडिसिन स्टोर का निरीक्षण कर एंटी रेबीज और एंटी वेनम दवाओं की उपलब्धता देखी. ड्रेसिंग रूम में आवश्यक दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में पाई गईं. अस्पताल के सभी बेड भरे हुए थे.
सांसद आवास जाकर संवेदना व्यक्त की.
कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को बताया कि अस्पताल से निकलने के बाद मंत्री इरफान अंसारी सांसद कालीचरण मुंडा के मार्टिन बंगला स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद के चचेरे बड़े भाई बैजनाथ मुंडा के निधन पर शोक जताया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, प्रदेश महासचिव मो नईमुद्दीन खान जिला महासचिव सयूम अंसारी, जमील अख्तर सहित कई नेता मौजूद रहे.