जमशेदपुर : पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार से पूरे देश में पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार काे अपने विधानसभा क्षेत्र से इस अभियान की शुरुआत की है. कदमा के राम जनम नगर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रांगण से मंत्री ने इस अभियान की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि राज्य में पोलियो पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है फिर भी इससे बचाव के लिए एक से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को इसका खुराक पिलाना अनिवार्य है. उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी अभियान को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि आज पहले दिन जिले का लक्ष्य 3 लाख 95 हजार 368 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.