सरफराज के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री का जवाब- रिम्स के मॉड्यूलर ओटी खरीदारी में गड़बड़ी की जल्द होगी जांच  

राँची

रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के छठे और अंतिम दिन शुक्रवार को विधायक सरफराज अहमद ने सदन में सवाल उठाया कि रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में 12 मॉड्यूलर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की खरीदारी में गड़बड़ी हुई है.

राजस्व को करीब 25 करोड़ का नुकसान हुआ

इसके कारण राजस्व को करीब 25 करोड़ का नुकसान हुआ है. इस मामले की विभागीय जांच के लिए तीन सितंबर, 2022 को एक जांच समिति का गठन किया गया था, लेकिन जांच समिति की ना कोई रिपोर्ट आयी और ना ही इस पर कोई कार्रवाई हुई.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तीन सितंबर, 2022 को समिति का गठन किया गया था

इसपर सरकार की ओर से जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के लिए टेंडर के जरिए दो मॉड्यूलर ओटी की खरीदारी की गयी थी. यह सही है कि जांच के लिए तीन सितंबर, 2022 को समिति का गठन किया गया था.

डॉ हिमांशु के निधन के कारण समिति का पुनर्गठन किया गया

लेकिन इस समिति के सदस्य डॉ हिमांशु भूषण बरवार का आकस्मिक निधन हो गया, जिसके बाद 15 जून, 2023 को जांच समिति का पुनर्गठन किया गया है. मंत्री ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जांच कराकर इस मामले में सदन को अवगत करायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *