HDFC Life

एचडीएफसी लाइफ का गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान 

राँची

भारत की प्रमुख लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) ने एचडीएफसी लाइफ गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान (HDFC Life Guaranteed Income Insurance Plan) लॉन्च किया है. यह प्रोडक्ट नियमित टैक्स फ्री लाभ और मृत्यु लाभ की गारंटी देता है.

एचडीएफसी लाइफ की कोशिश, जीवन की ज़रूरतों को पूरा करे

एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) द्वारा लगातार ऐसे प्रोडक्ट पेश करने की कोशिश की जाती है, जो ग्राहकों के लिए जीवन के विभिन्न चरणों की ज़रूरतों को पूरा करे. एचडीएफसी लाइफ गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान के जरिये, कंपनी ग्राहकों को अपने लिए एक पूंजी निर्माण करने का मौका देती है, जो उन्हें नियमित एवं गारंटीकृत आमदनी के साथ लगातार मदद करती रहेगी.

लाइफ इंश्योरेंस हर व्यक्ति के लिए आवश्यक

लाइफ इंश्योरेंस हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक है जिसके पास अपने परिवार की जिम्मेदारियां और लंबी अवधि के आर्थिक लक्ष्य हैं. एचडीएफसी लाइफ गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान (HDFC Life Guaranteed Income Insurance Plan) इन जीवन लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर सकता है.

प्रमुख फायदे

  • यह प्लान पॉलिसी की सम एश्योर्ड राशि का 11% से 12% हिस्सा प्रतिवर्ष गारंटीकृत आमदनी के रूप में प्रदान करता है.
  • पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने पर पहले वर्ष के प्रीमियम पर छूट भी मिलेगी. 8 से 10 वर्ष की प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी) पर 12% की छूट और 12 एवं 15 वर्ष के पीपीटी पर 15% की छूट दी जाएगी.
  • यह प्लान आमदनी भुगतान के चरण में भी लाइफ कवर प्रदान करेगा.
  • ग्राहकों के लिए 8, 10, 12, 15, 20, 25 या 30 वर्ष की आमदनी अवधि चुनने का विकल्प.
  • गारंटीकृत मृत्यु लाभ एकमुश्त या मासिक किश्तों में फैमिली इनकम बेनिफिट विकल्प के रूप में प्राप्त किया जा सकता है.
  • इस प्लान के लिए प्रवेश आयु 0 (शून्य) से 65 वर्ष तक है.
  • यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.

हमारा लक्ष्य पॉलिसीधारकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना

नए प्लान के लॉन्च पर अनीश खन्ना ने कहा– “एचडीएफसी लाइफ में हमारा लक्ष्य अपने पॉलिसीधारकों एवं उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसी प्रोडक्ट कैटेगरी है, जो सुरक्षा के साथ लंबी अवधि तक बचत करने का दोहरा फायदा प्रदान करती है.

इंश्योरेंस प्लान में गारंटीकृत रिटर्न

एचडीएफसी लाइफ गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान में गारंटीकृत रिटर्न पेश किया जाता है और यह पॉलिसीधारकों को भविष्य की अनिश्चितताओं से सुरक्षित करता है. इस प्लान में प्रीमियम भुगतान अवधि के अलग-अलग विकल्प चुने जा सकते हैं और यह आमदनी भुगतान के चरण में भी लाइफ कवर प्रदान करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *